मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर और पुलिस टीम पर पथराव का गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिया संज्ञान - strict action instruction

श्योपुर जिले के गसवानी गांव में डॉक्टर और एएसआई पर हुए हमले के बाद स्वास्थ्य व गृहमंत्री मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संज्ञान लिया है. मिश्रा ने हमले में घायल डॉक्टर पवन कुमार और एएसआई श्रीराम अवस्थी से फोन पर बातचीत की है.

Home Minister Narottam Mishra took cognizance after stone pelt on the police team
पुलिस टीम पर पथराव के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिया संज्ञान

By

Published : Apr 23, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 4:18 PM IST

श्योपुर। जिले के गसवानी गांव में डॉक्टर और एएसआई पर हुए हमले के बाद स्वास्थ्य व गृहमंत्री मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संज्ञान लिया है. मिश्रा ने हमले में घायल डॉक्टर पवन कुमार और एएसआई श्रीराम अवस्थी से फोन पर बातचीत की है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

डॉक्टर और पुलिस टीम पर पथराव का गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिया संज्ञान

दरअसल, श्योपुर जिले के गसवानी गांव की घटना पर मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हमले में घायल हुए डॉक्टर पवन कुमार व एएसआई श्रीराम अवस्थी से फोन पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि, आप कोरोना वॉरियर्स मनोबल ऊंचा रखें. सरकार आपके साथ है. आप जैसे वीरों की मदद से ही कोरोना का अंत करेंगे. यह नंबर आ गए हैं, आधी रात को भी फोन कर सकते हैं.


गौरतलब है कि, बुधवार को गंधवानी थाना क्षेत्र में गुना से आए एक युवक की सरपंच और सचिव ने जानकारी दी. जिसके बाद डॉक्टर पवन उपाध्याय और एएसआई श्रीराम अवस्थी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद गोपाल शिवहरे ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस और डॉक्टरों पर हमला कर दिया. जिसमें डॉक्टर पवन कुमार और एएसआई श्रीराम अवस्थी गंभीर रूप से घायल गये.

Last Updated : Apr 23, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details