मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्ट्रेट परिसर में अमरण अनशन पर बैठा होमगार्ड जवान, दिव्यांग बेटी के इलाज के लिए करवाना चाहता है ट्रांसफर - Home Guard soldier shyopur

कलेक्ट्रेट में होमगार्ड का एक जवान परिवार सहित आमरण अनशन पर बैठा है. जवान अपनी दिव्यांग बेटी के इलाज के लिए आर्थिक मदद और ट्रांसफर करने की फरियाद कर रहा है.

होम गार्ड के जवान का अनशन

By

Published : Oct 14, 2019, 7:00 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 8:53 PM IST

श्योपुर। कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक होमगार्ड का जवान अपने ट्रांसफर करवाने के लिए परिवार सहित आमरण अनशन पर बैठा है. जवान अपनी दिव्यांग बेटी के इलाज के लिए आर्थिक मदद और अपना ट्रांसफर मुरैना करवाना चाहता है.ट्रांसफर ना होने पर होमगार्ड जवान ने आत्मदाह की चेतावनी दी है.

होम गार्ड के जवान का अनशन


होमगार्ड जवान अमर सिंह कुशवाह की बेटी 90 प्रतिशत दिव्यांग है.जो हिल डुल भी नहीं सकती है. जिसके इलाज के लिए होमगार्ड का जवान अपना ट्रांसफर ग्रह जिले मुरैना में करवाना चाहता. जवान का का आरोप है कि कई बार वह कलेक्टर बसंत कुर्रे से अपने फरियाद लगा चुका है. लेकिन कलेक्टर ने उनकी सुनने की वजह वहां से भगा दिया. जिसके बाद वह कलेक्ट्रेट कार्यालय में परिवार के साथ अमरण अनशन कर रहे है. जवान का कहना है कि प्रशासन उसकी अब भी नहीं सुनी तो वह परिवार सहित आत्मदाह कर लेगा.

होमगार्ड विभाग के कमांडेंट राहुल शर्मा कहना है कि जवान के ट्रांसफर के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के पास प्रस्ताव भेज दिया है.बेटी की हालात नाजुक है उसे इलाज की जरुरत है.

Last Updated : Oct 14, 2019, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details