श्योपुर। दो घंटे तक श्योपुर और आसपास के क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया और आमजन को उमस से राहत मिल गई. बारिश के बाद शहर के पुल दरबाजा, मछली मार्केट, टोड़ी बाजार, चंबल कॉलोनी और बायपास क्षेत्र की कई कॉलोनियों में पानी निकासी के इंतजाम नहीं होने की वजह से पानी सड़कों पर जमा हो गया, जिससे इन इलाकों में आमजन और वाहन चालकों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
दो घंटे की झमाझम बारिश से तर हुआ शहर, दरिया बनी सड़क
शुक्रवार को श्योपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में करीब 2 घंटे तक जोरदार बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया लेकिन सड़कों पर पानी भरने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.
जिले में 2 घंटे तक हुई जमकर बारिश
आपको बता दें कि सड़कों पर पानी इतना ज्यादा जमा हो गया कि छोटी कार और बाइक सवारों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस बारिश की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के खेत पानी से लबालब भर गए, जिससे सूखने के कगार पर पहुंच चुकी फसलों में फिर से जान आ गई और किसान के चेहरे पर मुस्कान.