श्योपुर।रविवार को दिन भर उमस रहने के बाद शाम लगभग साढ़े 4 बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. बारिश की वजह से खेतों में खड़ी फसलों को भी फायदा हुआ है. जिससे के बाद किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.
श्योपुर में झमाझम बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, नालियां चोक होने से सड़कों पर भरा पानी - Rain in sheopur
रविवार को दिन भर उमस रहने के बाद शाम लगभग साढ़े 04 बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है.
![श्योपुर में झमाझम बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, नालियां चोक होने से सड़कों पर भरा पानी the relief from the heat from the rain, the mud caused trouble](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8000273-417-8000273-1594567412931.jpg)
बारिश से गर्मी से राहत तो कीचड़ ने बढ़ाई परेशानी
वहीं दूसरी ओर शहर के जिन क्षेत्रों के नाले-नालियां कचरे से भरीं थीं वो चोक हो गई हैं. जिससे बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो गया और लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. जिन गली मोहल्लों में पक्की सड़के नहीं थीं, वहां कीचड़ भरना शुरू हो गया हैय ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन, परेशानियां भी बढ़ गई हैं.