मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें - जिले में यहां हुई ओलावृष्टि

श्योपुर जिले में दिनभर घने बादल छाए रहे, देर रात हवा के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी हैं.

Hailstorms and rains affected crops in Sheopur
बेमौसम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

By

Published : Jan 3, 2021, 3:15 AM IST

श्योपुर। जिले में दिनभर घने बादल छाए रहे, देर रात हवा के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी हैं. हवा और बारिश के कारण जहां खेतों में लहलहा रही फसल औंधे मुहं गिर चुकी है. वहीं आसमान से गिरे ओलों के कारण गेंहू, सरसों, चना, की फसल टूटकर कर खेतों में गिर गई है. यूं तो बूंदाबांदी पूरे जिले में हुई, लेकिन बारिश और ओलावृष्टि के कारण दांतरदा, मानपुर और लैचौडा ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को अधिक नुकसान उठाना पड़ा है.

बेमौसम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि
जिले में यहां हुई ओलावृष्टि

बता दें कि शानिवार को बेमौसम बारिश के साथ हुई लगभग 20 मिनट तक ओलावृष्टि ने किसानों की आफत खड़ी कर दी है. ऐसे में जिले में कहीं बूंदाबांदी, कहीं बारिश लेकिन दांतरदा, सदाकपाड़ा, करीरिया, लहछोडा, बिचपुड़ी, सामरसा, ऊंचाखेड़ा, बनवाड़ा, मानपुर क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश ओर ओले भी गिरे जिससे खेत में खड़ी फसल प्रभावित हुई.


किसानों के सपनों पर फिरता दिखा पानी

इस बार जहां किसान अच्छी फसल की उम्मीद लगाए बैठे थे, वहीं अचानक आए मौसम में बदलाव के कारण किसान के सपनों पर पानी फिर गया. शानिवार को दिन भर अंधेरा छाया रहा, वहीं रात्रि होते ही तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि जमकर हुई, जिले के आधा दर्जन से अधिक गांव में जोरदार ओलावृष्टि होने से फसलों को 50 प्रतिशत नुकसान की संभावना किसानों द्वारा व्यक्त की जा रही है. जिसमें सरसों, गेंहू, चना आदि फसलें हैं. बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details