मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Mar 20, 2021, 9:19 AM IST

Updated : Mar 20, 2021, 9:50 AM IST

ETV Bharat / state

मौसम का सितम! सफेद चादर से ढकी धरती, सदमें में किसान

प्रदेश में आए दिन बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. राजधानी भोपाल सहित आसपास के कई इलाकों में देर रात तेज बारिश के साथ ओले गिरे.

Hail fell with rain
बारिश के साथ गिरे ओले

श्योपुर।जिले के विजयपुर में शुक्रवार को एक बार फिर मौसम बदलने के कारण क्षेत्र में तेज बारिश हुई. वहीं बेनीपुरा गांव में बारिश के साथ ओले में भी गिरें हैं. अचानक मौसम में आए बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. शाम 5 बजे से तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई थी. करीब 20 मिनट तक हुई तेज बारिश से सड़क में पानी जाम हो गया. वहीं बेनीपुरा सहित कई गांवों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं, जिससे खेत में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान हुआ. कई किसानों के खेतों में गेंहू फसल कटी हुई पड़ी है.

बेमौसम बारिश में बहे किसानों के 'सपने', चिंता में डूबे अन्नदाता

मौसम के पल-पल बदलते मिजाज के कारण किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है क्योंकि इस समय गेहूं की फसल पककर खेतों में तैयार खड़ी है. अगर ऐसे ही बारिश और ओलावृष्टि होती रही, तो किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा. हालांकि बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

तापमान में आई गिरावट

शाम को अचानक मौसम बदलने के कारण तापमान गिरावट भी आ गई, जिससे शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Last Updated : Mar 20, 2021, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details