श्योपुर।जिले में गुरुवार को बारिश के साथ ओले गिरे. जिससे धरती में ओलों की चादर बिछ गई. जिसके चलते कई क्षेत्रों में खड़ी चना, सरसों और गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिससे किसानों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है.
भारी बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को हुआ नुकसान - ओलो से फसल बर्बाद
श्योपुर में गुरुवार को ओले की बारिश हुई. जिसके चलते खेत में खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं किसानों के माथे में चिंता की लकीरें एक बार फिर दिखने लगी हैं.
भारी बारिश के साथ गिरे ओले
ओले की बारिश के चलते विजयपुर विकासखंड क्षेत्र के दोर्द, बरा, मेवरा और वीरपुरतहसील के बड़ागांव, वीरपुर, श्यामपुर, भमपुरा सहित कई गांवों में नुकसान हुआ है.
वहीं राजस्व अधिकारी इन क्षेत्रों में किसी भी तरह के नुकसान नहीं होने की बात कह रहे हैं. बता दें कि बीते बुधवार को जिले के कराहल क्षेत्र के सेसईपुरा, कटीला, कपीला सहित 5-7 गांवों में भी ओले गिरे थे. जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ था.