श्योपुर।एक साल के पोते को बचाने के लिए दादा-दादी तेंदुए से भिड़ गए. तेंदुए ने हमले में तीनों को घायल तो कर दिया, लेकिन बच्चे को नहीं ले जा पाया. इस दौरान मची चीख-पुकार सुनकर गांव वाले भी आ गए. जिससे तेंदुए भाग निकला. मामला आदिवासी बहुल्य क्षेत्र कराहल के मोरवन गांव के धुरा इलाके का हैं. जहां पर मंगलवार रात Kuno National Park के पास बसे, गांव में तेंदुआ आ गया.
दादा-दादी ने तेंदुए पर किया हमला
तेंदुए ने घर में सो रहे एक साल के बच्चे को अपना निशाना बना लिया. बच्चे की चिखने की आवाज सुन दादा जय सिंह और दादी बसंती की नींद खुल गई. दोनों ने पोते का पैर तेंदुआ जबड़ों में दबा देखा. यह देखते ही दोनों ने तेंदुए पर धावा बोल दिया. जय सिंह ने तेंदुए को गले से पकड़ लिया और बसंती ने उसके मुंह पर मारकर बच्चे को निकाल लिया. तेंदुए से लड़ाई में दादा, दादी और पोता तीनों घायल हो गए.