श्योपुर । जिले के कुपोषित बच्चों के पंद्रह सौ परिवारों को गांधी आश्रम की ओर से पोषण आहार किट मुहैया कराई जाएंगी और कुपोषण मिटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. सोमवार को इस अभियान को कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव और विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी ने हरी झंडी दिखाई है. दरअसल गांधी सेवा आश्रम ने जिले के कुपोषित बच्चों के पंद्रह सौ परिवारों को कुपोषण मुक्त बनाने का बीड़ा उठाया है.
गांधी आश्रम टीम ने चलाया कुपोषण मुक्त अभियान, विधायक ने दिखाई हरी झंडी - विधायक सीताराम आदिवासी
जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए गांधी आश्रम की ओर से एक अभियान चलाया जा रहा है. 1500 सौ परिवारों तक पोषण की किट पहुंचाई जाएगी, गाड़ियों को विधायक और कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है.
वह इन परिवारों को पोषण आहार किट से लेकर शासन से दी जाने वाली अन्य सुविधाएं मुहैया कराएंगे, साथ ही कुपोषित बच्चों की रोज मॉनिटरिंग की जाएगी. बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी का कहना है कि आज गांधी आश्रम ने कुपोषण मिटाने के लिए अभियान आरंभ किया है, जिसे कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर कराहल क्षेत्र के लिए रवाना किया गया है.
वहीं शबनम अफगनी का कहना है कि जिला दुनियाभर में कुपोषण के नाम से बदनाम है, जिसे लेकर हमारी टीम कुपोषण मिटाने के लिए काफी कोशिश कर रही है. कोरोना वायरस को लेकर यह चौथा अभियान है, जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है.