श्योपुर। जिले में सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव 7 अप्रैल को हसनपुर हवेली निवासी झोलाछाप डॉक्टर आया था. उसके बाद 10 अप्रैल को एक गर्भवती महिला और 13 अप्रैल को एक पड़ोसी को कोरोना की पुष्टि हुई थी. इन तीनों का इलाज ग्वालियर में चल रहा है, जहां गुरुवार को गर्भवती महिला के पिता की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और सेहत में भी सुधार है.
संक्रमण से उभर रहे चारों कोरोना पॉजिटिव, दो को स्वस्थ्य होने पर किया गया डिस्चार्ज
श्योपुर फिलहाल कोरोना वायरस से मुक्त हो गया है. बंजारा डैम, हसनपुर हवेली के जिन 4 लोगों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया था, ताजा जांच में उन सभी के शरीर में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई. यानी चारों कोरोना नेगेटिव हो गए हैं.
संक्रमण से उभर रहे चारों कोरोना पॉजिटिव
इसके अलावा गर्भवती महिला और उसके पड़ोसी की भी लगातार दो जांच (दूसरी व तीसरी) निगेटिव आई हैं, इसलिए उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इधर श्योपुर में भर्ती चौथे कोरोना पॉजिटिव की दूसरी जांच बुधवार को नेगेटिव आई थी.
गुरुवार को उसकी तीसरी जांच के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. गर्भवती महिला के पिता की पांचवी और श्योपुर में भर्ती युवक की तीसरी जांच नेगेटिव आती है तो उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.