श्योपुर। विजयपुर तहसील क्षेत्र में पिछले तीन दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से कई गांव के किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिसे लेकर पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय में वार्ता की.
ओलावृष्टि से फसल बर्बाद, पूर्व विधायक ने किसानों को मुआवजा दिलवाने की कही बात - 100 percent crop wastage
पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. जिसे लेकर पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा ने अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और किसानों को मुआवजा दिलवाने की बात कही.
![ओलावृष्टि से फसल बर्बाद, पूर्व विधायक ने किसानों को मुआवजा दिलवाने की कही बात Former MLA press conference on loss to farmers due to hail storm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6344490-thumbnail-3x2-sheo.jpg)
पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा ने पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए भारी नुकसान को लेकर अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. उन्होंने बताया कि कुछ किसान ऐसे थे, जिनकी बेटियों के हाथ पीले होने वाले थे और वह फसल पर ही निर्भर थे, लेकिन ओलावृष्टि होने के चलते किसानों की फसल खराब हो गई है. वहीं किसानों की हालत दयनीय बनी हुई है, रो-रोकर उनका हाल खराब है.
बाबूलाल मेवरा ने कहा कि उन्होंने ओला प्रभावित गांवों का मुआयना किया और प्रशासिनक अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी है. जल्द से जल्द सर्वे कर उन्हें मुआवजा देने की बात कही गई है, अगर ऐसा नहीं होता है तो मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री से मुलाकात करके मुआवजा दिलाने को कहा है. साथ ही किसी भी किसान के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा.