श्योपुर। जिले के विजयपुर वन क्षेत्र में वनरक्षक और चौकीदार पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. दोनों जब महुआ रास्ते से गुजर रहे थे. तभी अज्ञात व्यक्तियों ने वनरक्षक और चौकीदार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना के बाद दोनों को विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वनकर्मियों पर लकड़ी तस्करों ने कुल्हाड़ी से किया हमला, दो बुरी तरह घायल
श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील के तहत आने वाले वनक्षेत्र में वन आरक्षक और एक चौकीदार पर लकड़ी तस्करों ने हमला कर दिया. जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए. फिलहाल घायलों का विजयपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वन विभाग के वनरक्षक गौरव दुबे अपनी बीट महुआ मार्ग के जंगल में एक साथी और चौकीदार जगदीश बंजारा के साथ निकले थे. तभी जंगल में उन्हें अज्ञात व्यक्ति पेड़ काटते हुए दिखाई दिए. आरक्षक ने जब उन्हें रोका तो अज्ञात व्यक्तियों ने उनपर हमला कर दिया.
हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना में आरक्षक और चौकीदार बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद आरक्षक के दूसरे साथी ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उन्हें तत्काल विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया. बदमाश घायलों का मोबाइल भी छीन ले गये.