श्योपुर। शनिवार को वीर सावरकर स्टेडियम में फुटबॉल खेल रहे खिलाड़ियों को खेल अधिकारी द्वारा क्रिकेट ग्राउंड में फुटबॉल खेलने से मना किए जाने की बात को लेकर बहस हो गई. जिसे लेकर फुटबॉल खिलाड़ियों ने कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा है.
फुटबॉल खिलाड़ियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव
श्योपुर में वीर सावरकर स्टेडियम में फुटबॉल खेलने से मना करने पर नाराज खिलाड़ियों ने कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा है.
खिलाड़ियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
खिलाड़ी ने किया विरोध
खिलाड़ियों का कहना है कि सुबह प्रतिदिन की तरह फुटबॉल खेलने गए थे. तभी अचानक फुटबॉल खेलने को लेकर उल्टा सीधा कहने लगे. जिसका हम ने विरोध किया तो पुलिस को बुला लिया. ऐसे में राज्य स्तरीय खेल चुके खिलाड़ियों के लिए कोई तैयारी करने का मैदान भी नहीं है.