मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिस्टम की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे फुटबॉल खिलाड़ी - etv bharat news

अधिकारियों की लापरवाही के चलते कई बार प्रतिभाएं दबकर रह जाती हैं. श्योपुर में भी सुविधाओं के आभाव में फुटबॉल खिलाड़ी अपनी प्रतिभा खोने की कगार पर हैं.

अधिकारियों की लापरवाही से सुविधाओं से वंचित जिले के फुटबॉल खिलाड़ी

By

Published : Oct 5, 2019, 10:37 PM IST

श्योपुर। अपने हुनर के दम पर स्टेट और नेशनल स्तर पर खेल चुके जिले के फुटबॉलर खेल युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों की उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं. जिला मुख्यालय में एक भी ऐसा ग्राउंड नहीं है, जहां फुटबॉल खेला जा सके. वहीं लापरवाह अधिकारियों के चलते खिलाड़ियों को फुटबॉल सहित अन्य सामग्री भी उपलब्ध नहीं करवाई जाती है.

अधिकारियों की लापरवाही से सुविधाओं से वंचित जिले के फुटबॉल खिलाड़ी

खिलाड़ियों का कहना है कि जिला प्रशासन के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से सुविधाएं मुहैया कराए जाने की गुहार लगा चुके है, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. फुटबॉल कोच इकरार मोहम्मद का कहना है कि श्योपुर से नेशनल लेवल पर खेल चुके खिलाड़ी सुविधाओं के आभाव में उच्च स्तर पर खेलने से वंचित रह गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details