श्योपुर। शुक्रवार की सुबह भीषण कोहरा मुसीबत बना रहा, हालात ये थे कि हाइवे से लेकर मुख्य मार्गों तक वाहन हैड लाइट जलाकर भी रेंगते नजर आ रहे थे. करीब 9 बजे कोहरा छटने के बाद हल्की-हल्की धूप चमकी, जिसके बाद लोग धूप का आंनद लेते भी नजर लोग आए.
हालात ऐसे हैं कि पिछले तीन दिन से सुबह और शाम के समय बादल छाने के साथ ही तेज बर्फीली हवाओं ने जोर पकड़कर, ठंड के प्रकोप को कई गुना बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन जिले में शीतलहर चलने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर के कारण जिले में तापमान में और भी गिरावट सकती हैं. तापमान में गिरावट होने से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. वहीं जोरदार कोहरा छाया रहने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही आज जिले के इलाके में घना कोहरा देखने को मिला.
कोहरे के आगोश में लिपटा रहा जिला