श्योपुर। जिले के कराहल क्षेत्र में अवैध रूप से परिवहन करते हुए रेत से भरे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया गया है. जिन्हें पुलिस द्वारा कराहल थाने में रखवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरी हुई रेत चंबल नदी की घड़ियाल सेंक्चुरी के प्रतिबंधित क्षेत्र का बताया गया है.
अवैध रेत से भरे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चंबल नदी की घड़ियाल सेंक्चुरी में खनन - Chambal River Gadiyal Century
श्योपुर जिले के कराहल थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रेत से भरे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरी हुई रेत चंबल नदी की घड़ियाल सेंक्चुरी की है.
कराहल थाना प्रभारी दलसिंह परमार ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे उनकी टीम को पनवाड़ा की ओर से रेत से भरे हुए पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस द्वारा पनवाड़ा तिराहे के पास पकड़ लिया गया. ट्रैक्टरों पर मौजूद ड्राइवरों से पूछताछ करके पता लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये ट्रैक्टर-ट्रॉली किसके हैं और इनमें भरी हुई रेत को कहां से लाया गया है, क्योंकि श्योपुर जिले में रेत की एक भी वैध खदान नहीं है और लगातार शिकायतें मिलती रही हैं कि रघुनाथपुर-ढोढ़र क्षेत्र की चंबल नदी के घाटों से रेत का अवैध उत्खनन करके उसे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के द्वारा ओछापुरा-वरगवां के रास्ते होते हुए कराहल क्षेत्र में सप्लाई किया जाता रहा है.
पकडे गए ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पनवाड़ा के रास्ते बरगवां की तरफ से आ रहे थे. इस वजह से पुलिस को भी शक है कि ये रेत चंबल नदी की हो सकती है. अगर जांच के दौरान रेत चंबल नदी का पाया गया और पुलिस विभाग द्वारा उसे घड़ियाल विभाग के सुपुर्द किया गया तो इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को राजसात करने की कार्रवाई भी हो सकती है.