श्योपुर। चंबल राष्ट्रीय अभ्यारण विभाग ने चंबल नदी से जलीयजीवों का शिकार कर रहे अंतरराज्य गिरोह के पांच शिकारियों को गिरफ्तार किया है. शिकारियों से मछली और कछुआ पकड़ने वाले 700 जाल, 5 ट्यूब, 35 डोर चाकू सहित जलीयजीवों के शिकार में काम आने वाले कई सामान बरामद किए हैं.
मामला जिले के मानपुर थाना इलाके का है. चंबल नदी के रामेश्वर घाट पर राजस्थान के बारा इलाके से 5 शिकारी दुर्लभ प्रजाति के कछुआ-मछली सहित कई जलीयजीवों को तस्करी के लिए चंबल नदी में जाल लगाकर पकड़ रहे थे. जिसकी जानकारी राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग की टीम के रेंजर को मुखबिर ने फोन के जरिए दी. जानकारी के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम के साथ शिकारियों की घेराबंदी की गई.