मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले की पहली महिला कलेक्टर ने संभाला कार्यभार, आमजनों तक पहुुंचा रहीं जनकल्याणकारी योजना - जनकल्याणकारी योजना

श्योपुर में पहली महिला कलेक्टर के पदस्थ होने से जिले में खुशी का माहौल है. साथ ही वह जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचा रही हैं.

First woman collector took charge
पहली महिला कलेक्टर ने संभाला श्योपुर का कार्यभार

By

Published : Dec 26, 2019, 10:27 AM IST

श्योपुर।साल 1999 में बना श्योपुर जिला जहां अब तक 12 से 13 कलेक्टर आ चुके हैं. पर पहली बार जिले को महिला कलेक्टर मिली हैं जिन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है, कलेक्टर विकास से लेकर जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने का काम कर रहीं हैं.

पहली महिला कलेक्टर ने संभाला श्योपुर का कार्यभार
वहीं जिले में महिला कलेक्टर के आने से महिलाओं में खुशी है, वह बिना किसी झिझक के कलेक्टर के पास पहुंच रही हैं साथ ही कलेक्टर भी शिकायतों का निराकरण कर रही हैं.मानवाधिकार जिला संयोजक अंजना मारवाड़ी का कहना है कि श्योपुर में महिला कलेक्टर के पदस्थ होने से काफी खुशी का माहौल है. कलेक्टर काफी अच्छा काम कर रही हैं, जिससे जिले को एक नई दिशा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details