जिले की पहली महिला कलेक्टर ने संभाला कार्यभार, आमजनों तक पहुुंचा रहीं जनकल्याणकारी योजना - जनकल्याणकारी योजना
श्योपुर में पहली महिला कलेक्टर के पदस्थ होने से जिले में खुशी का माहौल है. साथ ही वह जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचा रही हैं.
पहली महिला कलेक्टर ने संभाला श्योपुर का कार्यभार
श्योपुर।साल 1999 में बना श्योपुर जिला जहां अब तक 12 से 13 कलेक्टर आ चुके हैं. पर पहली बार जिले को महिला कलेक्टर मिली हैं जिन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है, कलेक्टर विकास से लेकर जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने का काम कर रहीं हैं.