लॉकडाउन 3.0 का पहला दिन आज, खोला गया श्योपुर का मार्केट - ऑरेंज जोन
श्योपुर में लॉकडाउन 3.0 का पहला दिन है. जिले को ऑरेंज जोन में घोषित किया गया है. वहीं पूरी तरह से बाजार खुल गये हैं, लेकिन कहीं भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे हैं.
श्योपुर।कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में आज से लॉकडाउन 3.0 शुरू हो गया है. जिसके बाद श्योपुर जिला ऑरेंज जोन में आया है इसलिए यहां का मार्केट पूरी तरह से खुल चुका है. कपड़े की दुकानों को छोड़कर और यातायात बसों को छोड़कर बाजार पूरी तरह से शुरु हो गया है. जिससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही है.
वहीं जहां एक और बाजार खुलने के बाद प्रशासन चुप्पी साधे है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं कर रहे हैं. हालांकि जिले में कोरोना पीड़ित व्यक्ति ठीक हो जाने के बाद श्योपुर जिला कोरोना मुक्त हो गया है. जिसके बाद ऑरेंज जोन में आ गया है. लेकिन पास के जिले मुरैना में चार कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद भी प्रशासन मौन है. वहां से अगर कोई संक्रमित व्यक्ति जिले में दाखिल होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.