श्योपुर।पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. कट्टे से कई गोलियां भी फायर की गई (Sheopur Firing). इससे दूसरे पक्ष की एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. घायलों की हालत गंभीर है. सभी को विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद विजयपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
आरोपियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग: मामला विजयपुर थाना इलाके की इकलोद ग्राम पंचायत के गोलीपुरा गांव का है. बताया गया है कि, शनिवार- रविवार की दरमियानी रात करीब 11:30 बजे आरोपी सूरज जादौन, विकास, रवि, पवन और विशंभर सहित 6 से 7 आरोपियों ने संजय और बंटी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान दो आरोपियों ने कट्टे से ताबड़तोड़ फायरिंग भी की. इस दौरान एक युवक के पैर में गोली लग गई. युवक की हालत गंभीर होने पर ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है. मारपीट में एक महिला सहित दो अन्य लोग घायल हो गए. विजयपुर थाना पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.