मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनोखा प्रेमी: फिल्म अभिनेत्री श्री देवी को मानता है पत्नी, दूसरी पुण्यतिथि पर ऐसे दी श्रद्धांजलि - फिल्म अभिनेत्री श्री देवी का अनोखा प्रेमी

फिल्म अभिनेत्री श्री देवी की दूसरी पुण्यतिथि को उनके एक प्रेमी की अलग अंदाज में मनाया. मन में पत्नी मान चुके इस प्रेमी ने शादी नहीं की.

Second death anniversary of actress Shri Devi
अभिनेत्री श्री देवी की दूसरी पुण्यतिथि

By

Published : Feb 25, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Feb 25, 2021, 12:20 PM IST

श्योपुर।श्योपुर से 12 किमी दूर बसे छोटे से गांव ददूनी में श्रीदेवी की पुण्यतिथि बुधवार 24 फरवरी को मनाई गई. पूरा गांव श्रीदेवी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि देने आया. इतना ही नहीं गांव की 51 कन्याओं सहित सभी को भोज भी कराया गया. श्रीदेवी को पत्नी मान चुके ददूनी गांव निवासी ओमप्रकाश उर्फ ओपी मेहरा ने यह पूरा आयोजन किया.

श्री देवी की दूसरी पुण्यतिथि पर कराया भोज

दरअसल 53 साल के ओपी मेहरा ने श्रीदेवी से शादी करने के लिए जीवन भर शादी नहीं की. वह श्रीदेवी को अपनी पत्नी मानते हैं. उसने अपने राशन कार्ड और गांव की वोटर लिस्ट में श्रीदेवी का नाम बतौर अपनी पत्नी जुड़वा दिया. 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुई श्रीदेवी की मौत की खबर सुनते ही तीन दिन तक ओपी मेहरा ने खाना नहीं खाया. श्रीदेवी की मौत के बाद मुंडन और तेरहवीं का भोज भी दिया. बुधवार को श्रीदेवी की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूरा गांव जुटा. 51 बालिकाओं के साथ सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया.

अभिनेत्री श्री देवी की दूसरी पुण्यतिथि

श्रीदेवी के लिए 21 लड़कियां नापसंद की

ओपी मेहरा की शादी कराने के लिए परिजन और रिश्तेदारों ने शादी के लिए 21 लड़कियां ढूंढी, लेकिन ओपी शादी को तैयार नहीं हुए और स्वजनों से स्पष्ट कह दिया कि उन्होंने श्रीदेवी को पत्नी मान लिया है. उन्होंने अपने राशन कार्ड और वोटर लिस्ट में श्रीदेवी का नाम बतौर अपनी पत्नी के रूप में दर्ज करा रखा था. साल 2002 में हुए सरपंच के चुनाव में एक प्रत्याशी कुंजबिहारी चौधरी ने वोटर लिस्ट से श्रीदेवी का नाम हटवा दिया. ओपी हर रोज सुबह उठकर श्रीदेवी की तस्वीर पर फूल चढ़ाते हैं, फिर अपने दैनिक कार्य शुरू करते हैं.

एक महीने तक लगातार देखी जस्टिस चौधरी

ओपी मेहरा 1985 में जब कक्षा 9वीं में पढ़ते थे, तब पहली बार फिल्म जस्टिस चौधरी में श्रीदेवी को देखा तो कुर्सी से गिर गए. उसके बाद श्रीदेवी के लिए दीवानगी इतनी बढ़ गई कि श्रीदेवी को देखने के लिए पूरे 29 दिन तक लगातार जस्टिस चौधरी फिल्म देखी. जस्टिस चौधरी से लेकर साल 2016 में आई फिल्म पुली तक ओपी मेहरा ने देखी है, जिसमें श्रीदेवी ने अभिनय किया. एक बार श्रीदेवी की तस्वीर नहर में गिर गई तो उसे निकालने नहर में भी कूद गए थे.

Last Updated : Feb 25, 2021, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details