श्योपुर। शहर के सब्जी मंडी में सोमवार देर रात आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते सात से आठ दुकानें जलकर खाक हो गयी. आग लगने की सूचना पर दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जहां करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
श्योपुर सब्जी मंडी में लगी आग, 8 दुकानें जलीं
श्योपुर बस स्टैंड के पास वाली सब्जी मंडी में देर रात आग लग गई, आग इतनी तेजी से बढ़ी कि देखते ही देखते सात से आठ दुकानों को अपनी जद में ले लिया.
सब्जी मंडी में लगी आग
मामला श्योपुर बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी का है, जहां पर देर रात करीबन 12:00 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने से करीब डेढ़ से दो लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी प्रेम लाल कुर्वे का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से सब्जी मंडी में आग लग गई. पुलिस का अमला मौके पर होने की वजह से तत्काल जानकारी मिलने पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई, जिससे आग पर काबू पा लिया गया है.
Last Updated : Apr 28, 2020, 11:59 AM IST