श्योपुर। नागदा साइलो केंद्र पर चढ़ाई चढ़ते समय एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर चालक कूद गया था, जिससे उसकी जान बच गई. बताया जा रहा है कि ट्रॉली में एक किसान का गेंहू भरा हुआ था, जो कि ट्रॉली पटलने से नागदा नदी में गिर गया. जिससे किसान को काफी नुकसान हो गया है.
अनियंत्रित होकर पलटी गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - किसान का गेहूं बर्बाद
श्योपुर में उपार्जन केंद्र पर गेहूं बेचने आए एक किसान की ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे किसान का गेहूं नदी में गिर गया. हालांकि ट्रैक्टर अनियंत्रित होता देख चालक कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई.
दरअसल शुक्रवार को नागदा साइलो केंद्र पर चढ़ाई चढ़ते समय एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर वापस लौटने लगा. जिसे चालक ने ब्रेक लगाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन गियर नहीं लग सके. इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार से वापस लौटकर नागदा नदी की ओर जाने लगा. जिसे देखकर ड्राइवर चलते हुए ट्रैक्टर से कूद गया और ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. जिससे ट्रॉली में भरा किसान का गेहूं मिट्टी में गिरकर खराब हो गया.
बताया जा रहा है कि जमूर्दी गांव निवासी किसान किशन लाल एसएमएस मिलने के बाद पिछले 7-8 दिनों से ट्रैक्टर-ट्रॉली में गेहूं भरकर लाइनों में लगा हुआ था. शुक्रवार को वह साइलो केंद्र के पास पहुंच गया और उसका गेहूं 1 घंटे के भीतर तुलने ही वाला था. इसी दौरान उसका ट्रैक्टर साइलो केंद्र के कच्चे रास्ते पर हल्की सी चढ़ाई से वापस लौटकर पलट गया. जिससे किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.