श्योपुर। बिजली समय पर नहीं मिलने से परेशान किसानों ने अपनी समस्या को लेकर भाजपा जिला महामंत्री के साथ बिजली दफ्तर का घेराव करने की चेतावनी दी है. किसानों का कहना है कि अगर 3 दिन के अंदर समस्या दूर नहीं होती है तो वो बिजली अधिकारियों को बंधक बनाने के लिए मजबूर हो जाएंगे. वहीं किसानों ने अपनी समस्या को लेकर उप महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है.
किसानों ने किया बिजली दफ्तर का घेराव, कर्मचारियों को दी ये चेतावनी
श्योपुर के चंद्रपुरा गांव में किसानों ने बिजली की समस्या से परेशान होकर बिजली ऑफिस का घेराव किया, साथ ही बिजली कर्मचारियों को भी चेतावनी दी है.
मामला चंद्रपुरा गांव का है, जहां पर 5000 कब पीटीआर मंजूर हुआ था, लेकिन बिजली कर्मचारियों ने 3 हजार का पुराना पीटीआर लगा दिया है, लेकिन गांव की बिजली का पावर अधिक होने के कारण लोड नहीं उठा पा रहा है. जिससे आए दिन किसानों को भरपूर मात्रा में बिजली भी नहीं मिल पा रही है. जिससे खेतों में खड़ी फसल सूखने लगी है, लेकिन बिजली कर्मचारियों को कई बार ज्ञापन दिए जाने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है.
किसानों का कहना है कि उन्हें आए दिन बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जिससे खेतों में खड़ी फसल भी सूखने लगी है, लेकिन बिजली कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, भाजपा जिला महामंत्री राम लखन नापा खेड़ली का कहना है कि शिवराज सरकार में किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा, जिसके लिए उन्होंने कर्मचारियों से चर्चा की और कहा कि जल्द से जल्द किसानों की समस्या दूर की जाए नहीं तो अधिकारियों को बंधक बनाने पर मजबूर होना पड़ेगा.