श्योपुर। जिले में बिजली बिल की गड़बड़ी को लेकर किसानों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बिजली दफ्तर का घेराव किया. बिजली बिल में बढ़ोतरी की शिकायतों को लेकर लगातार उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. जिसके निराकरण के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारी ली है.
किसानों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बिजली विभाग का किया घेराव - बिजली बिल में बढ़ोतरी
श्योपुर में किसानों के बढ़े हुए बिजली बिल की शिकायतों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग का घेराव किया.
किसानों का कहना है कि मनमाने बिलों को सुधारने के लिए अभी तक कोई शिविर नहीं लगाया गया है. यहां तक कि सीएम हेल्पलाइन को भी जबरदस्ती बंद कर दिया गया है. वहीं एप से रीडिंग लेने पर बिजली बिल से जुड़े पुरानी खपत को जोड़ कर बिल दिए जा रहे है. जितना बिल आ रहा है उतनी किसानों की आवक तक नहीं है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृज राज चौहान ने बताया कि किसानों के एक महीने का बिल 10-10 हजार रुपए आ रहा है. जिसे लेकर किसानों ने कई बार बिजली दफ्तर में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसे लेकर के बिजली दफ्तर का घेराव किया गया. उन्होंने कहा कि रीडिंग के आधार पर ही बिल आए, नहीं तो इसकी शिकायत सीएम कमलनाथ से की जाएगी.