श्योपुर। लगातार बारिश के चलते किसानों की फसलें खराब हुई हैं, जिसके मुआवजे और फसल बीमा योजना के तहत केसीसी में माफी दिए जाने की मांग को लेकर किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है और सात दिन के अंदर सर्वे नहीं होने पर धरने की चेतावनी दी है. इसी कड़ी में सैकड़ों किसान शामिल हुए, अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला प्रशासन को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा है.
किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, की ये मांग
बारिश में खराब हुई फसलों के लिए मुआवजे और फसल बीमा योजना के जरिए केसीसी में माफी दिए जाने की मांग को लेकर किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा हैं.
नाराज किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
किसान नीरज जाट ने बताया की अभी तक तिल्ली, बाजरा, उड़द की ही फसल खराब हुई थी, लेकिन तीन दिन से हो रही बारिश और तेज हवा से धान की फसल भी पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है. अगर समय रहते सरकार ने कुछ नहीं किया तो किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएगा.