मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर: गेहूं क्रय केद्र पर खरीदी बंद होने से फूटा किसानों का गुस्सा, जमकर किया हंगामा - shopping center

मौैसम की बेरुखी और फसल खरीदी केन्द्र बंद होने से किसानों की माथे की लकीरों को चिंता की लकीरों में तब्दील कर दिया है. चलते अपनी बारी का इंजतार कर रहे किसानों को खरीदी केन्द्र पर खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. किसानों ने आवाज बुलंद कर जल्द फसल खरीदी पर जोर दिया है.

श्योपुर

By

Published : Apr 17, 2019, 5:30 PM IST

श्योपुर। फसल खरीदी बंद होने के बाद किसानों का सब्र टूट गया और किसानों ने केंद्र पर जमकर हंगामा कर दिया. किसानों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह किसानों के खिलाफ साजिश है और उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है, केन्द्र पर तीन- तीन दिन रुकने के बाद भी फसल की खरीदी अभी तक नहीं हो रही है.

गेंहू खरीदी बन्द होने से नाराज किसान

किसानों का आरोप है कि उन्हें हंगामा करने के लिए प्रशासन द्वारा मजबूर किया जा रहा है. किसान पहले से ही मौसम की मार से परेशान है. किसानों की 50 प्रतिशत से ज्यादा फसल खेतों में पड़ी है और जब किसान अपनी फसल बेचने के लिए खरीदी केंद्र पर पहुंचे रहे हैं तो खरीदी केन्द्र पर घंण्टों की इंतजार के बाद भी किसानों को केन्द्र से मायूस लौटना पड़ रहा है.

किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन किसानों को परेशान करेगा तो परिणाम ठीक नही होंगे. वहीं किसानों के हंगामे को सूचना पर खरीदी केन्द्र पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक बाबूलाल जंडेल ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री जी से बात चल रही है और जल्द ही किसानों की समस्या का निराकरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details