मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुरः गेहूं खरीदी नहीं होने पर एक बार फिर किसानों ने किया चक्काजाम - कृषि मंडी

गेहूं खरीदी नहीं होने पर एक बार फिर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा, तीन दिन में दूसरी बार किसानों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किसी तरह किसानों को समझाश देकर मामला शांत करवाया, तब जाकर जाम खुलवाया जा सका.

road block
किसानों ने किया चक्का जाम

By

Published : Jun 7, 2020, 12:58 AM IST

श्योपुर। जिले के उपज क्रय केंद्रों पर 6 दिन पहले ही खरीदी बंद हो चुकी है, जिससे कई किसानों के गेहूं का तौल नहीं हो पाया. खरीदी बंद होने से भड़के किसानों ने तीन दिन में दूसरी बार हाईवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही जिला प्रशासन से गेहूं की खरीदी शुरू करने की मांग की है. चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह किसानों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया, तब कहीं जाकर जाम खुलवाया जा सका.

मामला श्योपुर- बड़ौदा हाईवे पर स्थित कृषि मंडी का है, जहां पर शाम 5 बजे किसानों ने एक बार फिर से गेहूं खरीदी चालू ना होने को लेकर चक्काजाम कर दिया. सूचना मिलते ही बड़ौदा थाना पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसानों को आश्वासन देने के बाद जाम खुलवाया. किसानों का लगभग 130 ट्राली गेहूं अभी भी एक सप्ताह से कतार अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details