मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंग्रेजी और देसी शराब की खुली दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग का लोग कर रहे पालन

श्योपुर में लॉकडाउन के चलते शराब दुकानें नहीं खोली गयी. जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. वहीं अब सरकार के आदेश के बाद दुकानें खुल गई हैं.जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ ही हाथों को सेनेटाइज भी किया जा रहा है.

English and Desi liquor shops open in Sheopur
अंग्रेजी और देसी शराब की खुली दुकानें

By

Published : May 6, 2020, 5:00 PM IST

श्योपुर। जिले में लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानें नहीं खुल रही थी. जिससे सभी शराब प्रेमी निराश थे. वहीं सरकार के शराब की दुकानें खोलने के आदेश के बाद सभी में खुशी की लहर दौड़ गई. शराब ठेकेदारों ने सरकार से कुछ मांग की थी लेकिन सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी. जिसके बाद भी ठेकेदारों ने दुकान खोली है. इक्का-दुक्का लोग ही शराब लेते हुए दिखाई जिए.वहीं शराब दुकान पर आने वाले ग्राहकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और हाथों को सेनेटाइज करते भी नजर आए.

बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानों को खोलने की मंगलवार को अनुमति दे दी गई थी. लेकिन दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन होने के कारण अच्छी खासी बिक्री नहीं हुई है. इसी कारण से दुकानदारों ने मंगलवार को दुकानें नहीं खोलीं. सरकार से अपनी मांग रखी के लॉकडाउन में लोग घरों से नहीं निकलेंगे. जिस पर दुकानदारों का कहना है कि अगर लोग घर से नहीं निकलेंगे तो उनकी दुकानों पर कौन आएगा. सरकार ने मांगों को न मानने के बावजूद भी बुधवार को 12 बजे से श्योपुर में अंग्रेजी और देसी शराब की दुकान खुल गई है.

दुकानदारों का कहना है कि लगभग 1 बजे दुकान खोल दी गई थी लेकिन उसके बाद से एक-दो लोग ही दुकान पर शराब लेने आए, जो आ रहा है उनके हाथों को सेनेटाइज करा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ठीक तरीके से ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details