श्योपुर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ के हालातों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जिले भर में ठप हुई बिजली सप्लाई को बहाल कराने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
ऊर्जा मंत्री तोमर ने जिला मुख्यालय पर बिजली कंपनी के महाप्रबंधक कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इसके बाद पांडोला, प्रेमसर सहित जिले भर के आधा दर्जन से ज्यादा बिजली सबस्टेशनों का भी निरीक्षण किया. ठप हुई जिले की बिजली सप्लाई की जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि जिलेभर की करीब 70 प्रतिशत बिजली सप्लाई बहाल की जा चुकी है. अब महज 30% इलाकों की बिजली सफाई बंद है. जिसे जल्द ही दुरुस्त करवा दिया जाएगा.