श्योपुर।यूको बैंक के सामने वाले पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण हो जाने की वजह से वहां कहीं हाथ ठेला लग रहे हैं तो कहीं पर दुकानदारों ने कब्जा कर अपनी दुकानों के गेट खोल लिए हैं. इसके चलते अब आधे से ज्यादा रोड पर वाहन खड़े हो जाते हैं. लेकिन नगरपालिका ने आज तक पार्किंग स्थलों को मुक्त नहीं कराया है. शहर में अतिक्रमण नहीं होने देने और हो चुके अतिक्रमण को हटाने की जिम्मेदारी नगरपालिका की होती है लेकिन नगरपालिका के जिम्मेदार पदों पर बैठे अफसर अतिक्रमण हटाने को लेकर हमेशा से हाथ पीछे खींच कर बचते नजर आते हैं.
बढ़ रही आबादी
शहर की आबादी लगातार बढ़ रही है. आबादी के लिहाज से वाहन भी लगातार बढ़ रहे हैं. टू व्हीलर और फोर व्हीलर के साथ-साथ ऑटो की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. ऐसे में जहां शहर की सड़कों का चौड़ीकरण होना चाहिए, वहां वे लगातार संकरी हो रही हैं. शहर के पार्किंग स्थलों पर आए दिन अतिक्रमण होता जा रहा है.