श्योपुर। विदेश में मजदूरी करने गए जिले के 11 लोग रविवार को कुवैत से लौटकर गृह जिले श्योपुर पहुंचे. जिसकी सूचना प्रशासन को लगी जिसके बाद सभी को घर जाने से पहले ही डेंगदा छात्रावास में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया.
कुवैत से लौटे 11 मजदूर, प्रशासन ने सभी को किया क्वॉरेंटाइन - प्रवासी मजदूर पहुंचे श्योपुर
श्योपुर में 11 लोग कुवैत से लौटे हैं, सूचना मिलते ही प्रशासन ने सभी को डेंगदा छात्रावास में क्वॉरेंटाइन कर दिया है. यह सभी लोग मजदूरी के लिए कुवैत गए थे, जो दो साल बाद अपने गृह जिले श्योपुर लौटे हैं.
बता दें कि अपने शहर को छोड़कर कुवैत में मजदूरी करने गए 11 मजदूर रविवार को श्योपुर वापस आ गए हैं. लगभग 2 से ढाई साल बाद लौटे मजदूरों से मिलने के लिए परिजन प्रोत्साहित नजर आ रहे हैं. हालांकि जैसे ही परिजनों को सूचना मिली के प्रशासन ने मजदूरों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है तो परिजन छात्रावास पहुंचकर दूर से ही कुवैत से लौटे हुए सदस्यों से मिलकर घर लौट गए.
प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार दिए गए नियमों का पालन करते हुए 7 दिन तक छात्रावास में रखा जाएगा और हेल्थ चेकअप किए जाने के बाद भी कुवैत से आए हुए लोगों को घर भेजा जाएगा. बाहर से आए हुए हर व्यक्ति पर प्रशासन की नजर बनी हुई है. जिले में बाहर से आने वाले लोगों को प्रशासन क्वॉरेंटाइन कर उनका सैंपल लेकर जांच करवाई जा रही है.