मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वृद्धजन दिखा रहे दिलचस्पी, कोरोना टीकाकरण में ले रहे हिस्सा - कोरोना वैक्सीन

कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत दूसरा चरण शुरू हो गया है, इस चरण में 45 से 60 साल के लोगों को जो किसी बिमारी से ग्रसित नहीं हैं उन्हें टीका लगाया जा रहा है.

Corona vaccination campaign
कोरोना टीकाकरण अभियान

By

Published : Mar 4, 2021, 7:02 PM IST

श्योपुर। कोरोना वैक्सीन लगवाने में हेल्थ वर्कर और पुलिसकर्मियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. जिसके बाद अब बुजुर्ग भी टीका लगवाने के लिए बेहद जागरूक दिखाई दे रहे हैं. आज जैसे ही बुजुर्गों का टीकाकरण करवाने का नंबर आया, वैसे ही वह टीका लगवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे.

बता दें कि कोरोना का सबसे पहला टीका शहर के 72 वर्षीय बुजुर्ग ओम प्रकाश टकसाली ने लगवाया है. वह सबसे पहले जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से वैक्सीन लगवाने के लिए कहने लगे. उनकी इस जागरूकता को देखकर अस्पताल स्टाफ ने बेहद खुशी जाहिर की और उन्हें वैक्सीन लगाया गया.

सोमवार से जैसे ही वृद्धजनों के टीकाकरण का नंबर आया, वैसे ही सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक 240 वृद्धजनों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. वहीं एक दिन छोड़कर बुधवार को बड़ौदा व कराहल सहित जिला अस्पताल में कुल 362 बुजुर्गों को टीका लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details