श्योपुर। कोरोना वायरस को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन का असर अब सब्जियों पर भी दिखने लागा है, हालांकि अनलॉक 1.0 में कई तरह की रियायत दी गई हैं, लेकिन इसके बाद भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में लोगों की जेब पर काफी असर देखने को मिल रहा है. आलू जो की कुछ दिनों पहले 12 रूपए प्रति किलो बिक रहा था, आज 40 रूपए किलो हो गया है.
आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, लोगों का बिगड़ा बजट
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से पहले ही आम आदमी की जेब पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है. ऐसे में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में लोगों की जेब पर काफी असर देखने को मिल रहा है. आलू जो की कुछ दिनों पहले 12 रूपए प्रति किलो बिक रहा था, आज 40 रुपए किलो हो गया है.
सब्जियां, पहले अब
- आरवी 30 50 प्रति किलो
- आलू 15 40 प्रति किलो
- तुरई 25 35 प्रति किलो
- भिन्डी 10 30 प्रति किलो
- नीबू 80 80 प्रति किलो
- करेला 20 35 प्रति किलो
- प्याज 45 20 प्रति किलो
- टमाटर 10 40 प्रति किलो
- धनियां पत्ती 90 200 प्रति किलो
- सिमलामिर्ची 50 80 प्रति किलो
लॉकडाउन के कारण श्योपुर जिले में किसान सब्जियां मंडियों में नहीं ले जा पा रहे हैं. जिसके कारण सब्जियां खेत में ही सड़ गई थी. जिस वजह से दूसरे राज्यों से सब्जियों जिले में आ रही हैं. वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट का चार्ज भी बढ़ गया है, जिस वजह से जो सब्जी पहले 20 रूपए प्रति किलो मिल रही थी. वह आज 40 रूपए किलो यानी की दोगुनी रेट में मिलने लगी है. कोरोना संकट में लोगों की आर्थिक स्थिति पहले से ही गड़बड़ा हुई थी और अब सब्जियों ने लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ा दिया है.