मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर: अवैध उत्खनन के मामले में दो डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - श्योपुर न्यूज

श्योपुर जिले में अवैध उत्खनन के मामले में खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग टीमों ने मिलकर दो डंपर सहित दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है.

Illegal mining case
अवैध उत्खनन मामला

By

Published : Sep 3, 2020, 3:09 AM IST

श्योपुर। जिले भर में अवैध रूप से पत्थरों का परिवहन जोरो-शोरों पर चल रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए जिम्मेदार विभागों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी संबंध में 2 सितंबर यानी बुधवार को खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की, जिसमें गिट्टी ओल्डेस्ट से भरे हुए दो डंपरों के साथ अवैध खदान से पत्थरों का परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया गया. जब्त किए गए सभी वाहनों को सुरक्षा के लिए बड़ौदा पुलिस थाने में रखवा दिया गया है, जिस पर जुर्माने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

बड़ौदा थाना क्षेत्र में अवैध गिट्टी ओल्डेस्ट के परिवहन के मामले में खनिज विभाग के साथ राजस्व और पुलिस विभाग कार्रवाई के लिए बड़ौदा क्षेत्र पहुंची, जहां नगर में दो डंपर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को देखा गया. इस दौरान जब दो डंपरों को रोककर दस्तावेज चेक किए गए, तो गिट्टी ओल्डेस्ट के परिवहन से संबंधित कोई भी दस्तावेज मौजूद नहीं थे, जिन्हें टीमों द्वारा जब्त कर लिया गया. इसके बाद सभी टीमे अलापुरा गांव के पास की अवैध पत्थर खदानों पर पहुंची, जहां पर अवैध रूप से पत्थरों का परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से जब्त कर लिया गया. अब इन सभी वाहनों पर जिला प्रशासन द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इसके बाद से ही खदान माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details