मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुंवारी नदी की मझधार में फंसी जिंदगी ,टायर ट्यूब के सहारे जान बचाने को मजबूर लोग - श्योपुर न्यूज

बारिश से कुंवारी नदी उफान पर है. जिसकी वजह से विजयपुर बस स्टैंड पर बने मैरिज गार्डन में पानी घुस गया है.पानी घुसने की वजह से वहां 40 से 50 लोग फंसे है. 3 से 4 घंटे बीतने के बाद भी लोगों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है.टायर ट्यूब के सहारे ही लोग जान जोखिम में डालकर बाहर आ रहे हैं.

kunwari river
कुंवारी नदी

By

Published : Aug 2, 2021, 9:49 AM IST

Updated : Aug 2, 2021, 10:48 AM IST

श्योपुर(Sheopur)। जिले भर में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नालों उफान पर है.विजयपुर क्षेत्र की पार्वती नदी और कुंवारी नदी का जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि, विजयपुर बस स्टैंड पर बने मैरिज गार्डन और दुकानों से लेकर निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया है. मैरिज गार्डन में आयोजित हुए शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे करीब 40 से 50 लोग गार्डन में फंस गए हैं. जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पुलिस प्रशासन की टीमें सुबह से ही जुटी हुई है. लेकिन, 3 से 4 घंटे बीतने के बाद भी लोगों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. इससे लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है और फंसे हुए लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

पानी भरने से मैरिज गार्डन में फंसे लोग

मैरिज गार्डन में पानी भरने से 40 से 50 लोग


बता दें कि विजयपुर की पार्वती नदी में पानी का स्तर बढ़ जाने से नदी के ऊपर बना छोटा और बड़ा पुल जलमग्न हो गए हैं.बस स्टैंड जिला बस्ती मंडी इलाके की घरों में पानी भर गया है. कई घरों में पानी भर चुका है,जिस वजह से घरों में रखा राशन भी पानी में डूब गया. हालात ऐसे हैं कि लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए घरों की छत पर चढ़ गए हैं फिर भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं .

बारिश में पानी-पानी नगर निगम के दावे! सड़कें नाले में तब्दील, घरों में जलजमाव

3 से 4 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

ऐसे में प्रशासन के द्वारा अभी तक पानी में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर नहीं निकाला गया है. जिसकी वजह से टायर में लगने वाली ट्यूब की मदद से अभी तक तीन से चार लोगों को ही बाहर निकाला गया है. हालांकि ट्यूब लोगों को बाहर निकालते समय अगर पानी में पलट ता है तो लोगों की जान भी जा सकती है ऐसे में जान का जोखिम उठाकर लोग बाहर निकलने को मजबूर है.


बलबीर जादोन का कहना है कि, शहर के बीच से निकलने वाली कुंवारी नदी उफान पर है जिस वजह से मैरिज गार्डन और बस स्टैंड में पानी भर गया है. ऐसे में मैरिज गार्डन में जो लोग थे वह अंदर ही फंसे हुए हैं .उन्हें प्रशासन की मदद से निकाल जा रहा है.

Last Updated : Aug 2, 2021, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details