श्योपुर(Sheopur)। जिले भर में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नालों उफान पर है.विजयपुर क्षेत्र की पार्वती नदी और कुंवारी नदी का जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि, विजयपुर बस स्टैंड पर बने मैरिज गार्डन और दुकानों से लेकर निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया है. मैरिज गार्डन में आयोजित हुए शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे करीब 40 से 50 लोग गार्डन में फंस गए हैं. जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पुलिस प्रशासन की टीमें सुबह से ही जुटी हुई है. लेकिन, 3 से 4 घंटे बीतने के बाद भी लोगों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. इससे लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है और फंसे हुए लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
मैरिज गार्डन में पानी भरने से 40 से 50 लोग
बता दें कि विजयपुर की पार्वती नदी में पानी का स्तर बढ़ जाने से नदी के ऊपर बना छोटा और बड़ा पुल जलमग्न हो गए हैं.बस स्टैंड जिला बस्ती मंडी इलाके की घरों में पानी भर गया है. कई घरों में पानी भर चुका है,जिस वजह से घरों में रखा राशन भी पानी में डूब गया. हालात ऐसे हैं कि लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए घरों की छत पर चढ़ गए हैं फिर भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं .