श्योपुर। कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह शुक्रवार को अल्प प्रवास पर श्योपुर पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं उनका स्वागत किया. इसके बाद डॉ. गोविंद सिंह वीर सावरकर स्टेडियम से कार द्वारा कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल के ग्रह गांव सोंठवा पहुंचे और उनके पिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवार को सांत्वना दी. इस दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी भी की.
सियासी संकट के बीच मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र पर कोरोना का 'संकट' - Floor test
कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह शुक्रवार को अल्प प्रवास पर हेलीकॉफ्टर द्वारा श्योपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल के ग्रह गांव सोंठवा पहुंचे और उनके पिता को श्रद्धांजलि अर्पित किए.
कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह
कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह से जब पूछा गया कि क्या फ्लोर टेस्ट के लिए कांगेस के साथ सभी विधायक साथ है तो उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि फ्लोर टेस्ट के लिए कांग्रेस के साथ सभी विधायकों का समर्थन है.
बता दें कि विधायक जंडेल के पिता का लंबी बीमारी के चलते 2 मार्च को निधन हो गया था. इसी वजह से डॉ. गोविंद सिंह उनसे मिलने उनके घर पहुंचे.