श्योपुर। श्योपुर जिले के ग्राम पांडोला में छठवीं की छात्रा कुमारी दीया सुमन से पोषण महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की. इस दौरान दीया को मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत दो हजार रुपए उपलब्ध कराए.
VC के जरिए दीया सुमन ने सीएम शिवराज से की बात, कलेक्टर ने खुद की कुर्सी पर बैठाया - Diya suman
श्योपुर जिले के ग्राम पांडोला की छठी कक्षा की छात्रा दीया सुमन से मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. दीया के कलेक्टर बनने की इच्छा को सुनकर कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने उसे अपनी कुर्सी पर बैठाकर सम्मानित किया. पढ़िए पूरी खबर..
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कुमारी दीया ने शिवराज मामा को बताया कि वो कलेक्टर बनना चाहती है. जिस पर शिवराज मामा ने दिया का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सबसे बड़ी ताकत प्रयास करने में है, तुम मन से पढ़ाई करो और कोशिश करो, अवश्य सफलता मिलेगी.
वहीं कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने कुमारी दिया को अपने चेंबर में बुला के उससे चर्चा की और अपनी कुर्सी पर बैठाया. इस दौरान दिया ने फाइल पलटकर अपनी खुशी जाहिर की. कलेक्टर श्रीवास्तव ने दीया की मां बिन्तोष बाई को कहा कि बेटी पढ़ना चाहती है, उसको पढ़ने दें. इस दौरान कलेक्टर दीया को सम्मानित भी किया.