श्योपुर। कोरोना वायरस काल में रोजगार के लिए दूसरे राज्य गए मजदूर अपने घर वापस लौट रहे हैं. जिसके चलते मजदूर या तो निजी वाहन कर अपने घर पहुंच रहे हैं या फिर पैदल ही निकल पड़े हैं. एक ऐसा ही मामला श्योपुर से आया है, जहां जिला कलेक्ट्रेट पर बैठकर मजदूर अपने घर जाने का इंतजार कर रहे थे. मजदूरों में गुजरात से आए 29 मजदूर भी शामिल थे.
वहीं जब मजदूरों से पूछा गया कि वो कैसे गुजरात से श्योपुर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि कारखाना बंद होने पर खाने का संकट सामने आ गया था. जिसके चलते सभी ने 800 रुपए इकट्ठा कर बस किराए पर की और उसी के जरिए श्योपुर पहुंचे. कुल 23 हजार 200 रुपए किराए देकर सभी मजदूर झाबुआ पहुंचे हैं, जहां उनको प्रशासन ने रोक और उनका स्वास्थ्य परिक्षण कर और उन्हें खाना खिलाकर उन्हें श्योपुर भेजा गया.
वहीं मजदूरों ने बताया कि वो गुजरात में ओरियंट कंपनी में काम करते थे. लॉकडाउन के बाद कंपनी बंद हो गई, तो मालिक ने सभी को जाने के लिए बोल दिया. ऐसे में हम वहां कैसे रूकते, पैसे एकत्रित किए और बस से गुजरात से चल दिए. हम जब झाबुआ जिला पहुंचे तो हमें रोक लिया गया. वहां से प्रशासन ने बस के जरिए श्योपुर भेजा.