श्योपुर। जिले के विजयपुर कस्बे के किला क्षेत्र में रहने वाले पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे दुसरे पक्ष का वीरू और बीच बचाव करने आई उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें विजयपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
युवती से बात करने को लेकर दो पक्षों में विवाद, दो लोग घायल - Sheopur District Hospital
श्योपुर जिले के विजयपुर कस्बे के किला क्षेत्र में रहने वाले दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे दूसरे पक्ष का वीरू और बीच बचाव करने आई उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई.
दरअसल, श्योपुर जिले के विजयपुर कस्बे में एक ही मोहल्ले में रहने वाले सोनू और वीरू के बीच किसी युवती से बात करने को लेकर आपस में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सोनू ने मनीष के साथ मिलकर वीरू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. पुत्र को मारता देख उसकी मां भी बचाव के लिए दौड़ी. उसी दौरान वीरू की मां पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया.
जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई. आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को विजयपुर अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया है. पुलिस ने फरियादी वीरू जाटव की रिपोर्ट पर आरोपी सोनू व मनीष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.