श्योपुर। चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन की लंबे समय से मिल रही शिकायतों को लेकर बुधवार देर शाम राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य मुरैना के डीएफओ बसंत कुमार निगम ने दो जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने रेत से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर लिया, लेकिन चार रेत माफिया मौके से भागने में सफल हो गए. पुलिस चारों माफियाओं की तलाश कर रही है और मामले की जांच कर रही है.
डीएफओ ने अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त, चार आरोपी फरार - mp latest new
चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन की लंबे समय से मिल रहीं शिकायतों को लेकर डीएफओ ने दो जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान दो ट्रैक्टर जब्त किए गए.
डीएफओ ने अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर को किया जब्त
रेत के अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए IG और SP ने की कार्रवाई
डीएफओ बसंत कुमार निगम ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन होने की शिकायत मिल रही थी. इसी सूचना पर टीम ने दो जगहों पर छापेमारी की. उन्होंने देखा कि चार माफिया रेत का अवैध खनन कर रहे थे, लेकिन पुलिस को देखते ही वह मौके से भाग गए. वहीं, दो ट्रैक्टर पुलिस ने जब्त कर ली है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.