मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डीएफओ ने अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त, चार आरोपी फरार

चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन की लंबे समय से मिल रहीं शिकायतों को लेकर डीएफओ ने दो जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान दो ट्रैक्टर जब्त किए गए.

DFO seized two tractor loaded with illegal sand
डीएफओ ने अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर को किया जब्त

By

Published : May 28, 2021, 2:17 PM IST

श्योपुर। चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन की लंबे समय से मिल रही शिकायतों को लेकर बुधवार देर शाम राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य मुरैना के डीएफओ बसंत कुमार निगम ने दो जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने रेत से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर लिया, लेकिन चार रेत माफिया मौके से भागने में सफल हो गए. पुलिस चारों माफियाओं की तलाश कर रही है और मामले की जांच कर रही है.

रेत के अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए IG और SP ने की कार्रवाई

डीएफओ बसंत कुमार निगम ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन होने की शिकायत मिल रही थी. इसी सूचना पर टीम ने दो जगहों पर छापेमारी की. उन्होंने देखा कि चार माफिया रेत का अवैध खनन कर रहे थे, लेकिन पुलिस को देखते ही वह मौके से भाग गए. वहीं, दो ट्रैक्टर पुलिस ने जब्त कर ली है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details