श्योपुर। जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव पर एफआईआर दर्ज होने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता और सरपंच सड़कों पर उतर आए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरपंचों के साथ मिलकर कलेक्टर बसंत कुर्रे और एसपी नागेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा और संजय यादव के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने की मांग की है.
मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे पर दर्ज FIR वापस लेने की मांग, सरपंचों ने दी आंदोलन की चेतावनी - sheopur news
श्योपुर के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव पर दर्ज FIR के विरोध में सरपंचों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. कांग्रेसियों के साथ मिलकर सरपंचों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और संजय यादव के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने की मांग की है.
सरपंचों ने जनपद सीईओ जेसुआ पटीर पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगया है. उन्होंने मांग की है कि जनपद सीईओ को तत्काल हटाया जाए. कांग्रेस के यूथ राष्ट्रीय सचिव के पक्ष में आए सरपंचों ने कहा कि संजय यादव के खिलाफ जो कार्रवाई की गई है, वो षडयंत्र है. इस मामले की जांच होनी चाहिए और संजय यादव के खिलाफ दर्ज FIR को वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि अगर केस वापस नहीं लिया गया, तो यादव समाज आंदोलन करेगा.
बता दें कि संजय यादव और एक अन्य युवक पर विजयपुर थाने में FIR दर्ज होने के बाद प्रदेश संगठन विरोध में काम बंद कर दो दिन से हड़ताल पर है.