श्योपुर। प्रेम प्रसंग के चलते चंबल नदी के पुल से छलांग लगाने वाले युवक नवल बेरवा का शव चार दिनों बाद चम्बल नदी में तैरता मिला है. शव को मानपुर थाना पुलिस द्वारा नदी से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई भी शुरु कर दी है.
खुदकुशी के लिए प्रेमी युगल ने लगाई थी चंबल में छलांग, तैरकर बची युवती, युवक का शव बरामद - suicide
श्योपुर में प्रेम प्रसंग के चलते चंबल नदी के पुल से छलांग लगाने वाले युवक नवल बेरवा का शव चार दिनों बाद चम्बल नदी में तैरता हुआ मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई भी शुरु कर दी है.
जानकारी के अनुसार मृतक अपनी प्रेमिका के साथ शुक्रवार को चम्बल नदी के पुल से कूदा था. युवक तैरना नहीं जानता था, जिस वजह से नदी में डूब गया. जबकि उसके साथ कूदी युवती तैरना जानती थी और काफी देर तक नदी में तैरती रही, जिसे नदी के किनारे मौजूद राष्ट्रीय चम्बल अभ्यारण्य की बोट की सहायता से बचा लिया गया था.
तैरना नहीं आने की वजह से युवक डूब गया था, जिसे पिछले चार दिनों से खोजा जा रहा था. युवक का शव मंगलवार को नदी में तैरता हुआ मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.