श्योपुर। दो अलग-अलग जगहों पर दो तेंदुए का शव मिलने से वन अमले में हड़कंप मच गया है. वन विभाग की टीम दोनों मृत तेंदुए के शव (dead body of two leopards found in Kuno forest range) को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है. साथ ही टीम जांच में जुट गई है कि आखिर तेंदुए की मौत किस वजह से हुई है. वन विभाग के अधिकारी ये स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन जिस तरह से तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान हैं, उसे देखकर ये स्पष्ट होता है कि शिकारियों ने उनकी जान ली है.
मिशन 2023 के लिए कांग्रेस का घर चलो घर-घर चलो अभियान, एक फरवरी से शुरू करेंगे कमलनाथ
चंबल नदी में मिला तेंदुए का शव
पहला मामला मानपुर थाना इलाके के ऊंचाखेड़ा गांव के पास चंबल नदी के किनारे का है, जहां नदी में एक तेंदुए का शव पड़ा मिला है. ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग टीम तेंदुए के शव को पानी से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दूसरा मामला विजयपुर इलाके के बुढ़ेरा गांव का है, जहां जंगल में पत्थरों के ढेर के पास एक तेंदुए का शव मिला है, मृत तेंदुए के शरीर पर चोटों के कई निशान भी हैं, जिन्हें देख उसके शिकार की आशंका जताई जा रही है. एक साथ दो अलग-अलग जगहों पर तेंदुए का शव मिलने के बाद कूनो वन मंडल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं क्योंकि तेंदुआ सहित अन्य वन्यजीवों की रक्षा की जिम्मेदारी वन अमले की ही है. अब देखना होगा कि तेंदुए की मौत के बाद वन विभाग के आला अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं.
कूनो वन परिक्षेत्र में दो तेंदुए का शव मिला शिकारियों ने किया तेंदुए का शिकार!
वन विभाग के डीएफओ का कहना है कि जंगल में तेंदुए का शव मिला है, जिसमें से एक चम्बल नदी में मिला है, जबकि दूसरा शव बुढेरा जंगल में मिला है. फिलहाल मामला पंजीबद्ध कर दोनों तेंदुए के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है, जो भी पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट होगा. उसके बाद ही पता चलेगा कि शिकारियों ने तेंदुए का शिकार किया है या किसी अन्य कारणवश मौत हुई है.