श्योपुर।जिले के वीर सावरकर स्टेडियम के पीछे झाड़ियों में एक नवजात बच्चे का शव मिला है. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. झाड़ियों में फेंके गए बच्चे की हालत देख लोगों का दिल पसीज गया.
श्योपुर: झाड़ियों में मिला नवजात शिशु का शव - Dead body of newborn
जिले के वीर सावरकर स्टेडियम के पीछे झाड़ियों में एक नवजात का शव मिला है. शव देख कर आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया.
![श्योपुर: झाड़ियों में मिला नवजात शिशु का शव Dead body of newborn found in bushes](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10395302-thumbnail-3x2-qqq.jpg)
झाड़ियों में मिला नवजात शिशु का शव
मामला वीर सावरकर स्टेडियम के पीछे बने छात्रावास के सामने का है, जहां पर मंगलवार की शाम नवजात शिशु का शव झाड़ियों में पड़ा देखकर हड़कंप मच गया. मृतक शिशु को देखकर लोग हैरत में पड़ गए और वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.
वहीं मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बच्चे की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन इस बात का पता नहीं चल पाया कि नवजात शिशु कौन है और उसे झाड़ियों में किसने फेंका. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.