श्योपुर।अज्ञात कारणों के चलते पिछले 11 फरवरी को श्योपुर से लापता हुए एक्सिस बैंक के फील्ड ऑफिसर जितेंद्र गर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को चंबल नदी में तैरता हुआ मिला. मामले की जानकारी मिलने के बाद वीरपुर थाना पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा.
- 4 दिनों से लापता बैंक कर्मचारी का मिला शव
बताया जा रहा है कि एक्सिस बैंक के फील्ड ऑफिसर और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गर्ग के भतीजे जितेंद्र गर्ग पिछले 11 फरवरी से लापता थे. उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था. परिजनों काफी तलाश की, लेकिन इसके बावजूद वो कही नहीं मिले. जिसके बाद परिवार वालों ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की.
मामले पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन पिछले 4 दिनों से उनका कोई सुराग नहीं लग सका. इसी दौरान सोमवार की सुबह उनके परिजनों को जानकारी मिली कि चंबल नहर में भैरुपुरा गांव के पास एक शव पानी में तैरता मिला है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त जितेंद्र गर्ग के रूप में की.शव को देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल जितेंन्द्र की मौत के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.