श्योपुर।शिवपुरी रोड स्थित होटल में खाना खाने आए युवकों पर दबंगों ने लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. दबंगों के कहर से बचने के लिए युवक टेबल कुर्सी का सहारा लेते हुए बचते नजर आया. फिर भी लाठी की मार से दो युवकों के हाथ में फैक्चर हो गया और सिर में गंभीर चोटें आईं हैं. इस हमले के लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पीड़ित युवकों का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के बाद भी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया. हालांकि अब पुलिस का कहना है कि पीड़ितों की शिकायत पर आज आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दबंगों ने युवक कर किया हमला इस घटना का वीडियो भाजपा नेता रामलखन नापाखेड़ली ने सोशल मीडिया पर वायरल किया, तब ये मामला प्रकाश में आया. घटना 30 जुलाई की है. पीड़ित ने बताया कि 30 जुलाई को चार लड़के राधे-राधे होटल में खाना खाने गए थे, तभी कुछ लड़कों ने लाठी-डंडों से खाना खा रहे युवकों पर हमला कर दिया.
हमलावर इतने ज्यादा गुस्से में थे कि वह युवकों पर बड़ी बेरहमी से लाठी और डंडे बरसाते रहे, उधर मार खा रहे युवक खुद को बचाने के प्रयास करते रहे कुछ युवक होटल में रखें काउंटर और टेबल के नीचे तक छुप गए लेकिन, हमलावर उन्हें वहां भी छोड़ने को तैयार नहीं थे और वह करीब आधा घंटे से ज्यादा समय तक उनकी बेरहमी से मारपीट करते रहे. इसके बाद जब उनका मन भर गया तब उन्हें धमकी देकर वहां से निकल गए. खास बात यह रही कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी होटल संचालक ने मामले की खबर भी पुलिस को देना मुनासिब नहीं समझा. जिससे आरोपी हमलावरों के खिलाफ पिछले 4 दिनों से कोई कार्रवाई नहीं हो सकी.
अब घायलों ने हिम्मत जुटाकर जिला अस्पताल से निकलकर कोतवाली थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. फरियादी मुकेश सिंह कंबोज का कहना है कि आरोपियों ने खाना खाते समय होटल में घुसकर उनकी लाठी-डंडों से मारपीट की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.