श्योपुर।गुरुवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो आरोपियों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. आरोपी बेखौफ होकर बुजुर्ग महिला और पुरुष सहित पांच लोगों के साथ मारपीट करते रहे. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. किसी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. बाद में आरोपी लोगों को धमकाकर वहां से चले गए. शिकायत के बाद विजयपुर थाना पुलिस ने देर शाम आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. (Dabang beat up 4 elders in sheopur)
श्योपुर में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने की 4 बुजुर्गों से मारपीट, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की - मुरैना से आए थे आरोपी
मध्यप्रदेश के आदिवासी जिले श्योपुर में जमीनी विवाद के चलते दो लोगों ने बुजुर्गों की लाठी डंडे से पिटाई कर दी. बुजुर्गों ने पुलिस में FIR दर्ज कराते समय बताया कि आरोपी दूसरे जिले मुरैना से आए थे. मारपीट के दौरान मौके पर भीड़ तमाशबीन रही. इस दौरान किसी ने भी बीच बचाव की कोशिश नहीं की. हालांकि किसी भी बुजुर्ग को गंभीर चोट नहीं लगी है. पुलिस का कहना है केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. (Dabang beat up four elders over land dispute)
मुरैना जिले से आए थे आरोपीः मामला विजयपुर थाना इलाके के मुरैना-विजयपुर मुख्य मार्ग पर एसडीएम और एसडीओपी के सरकारी आवासों के ठीक सामने का है. जहां लाठी-डंडे लेकर आए दो आरोपियों ने बुजुर्ग महिला और पुरुष सहित पांच लोगों के साथ मारपीट की है. झगड़े की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है. जिसे लेकर मुरैना जिले के कोंड़ा गांव के दो आरोपियों ने विजयपुर सहर में महिला सहित पांच लोगो के साथ लाठी डंडों से मारपीट की है. विजयपुर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा का कहना है कि, फरियादी के द्वारा शिकायत की गई थी कि, दो लोग मुरैना जिले के आए थे. जिन्होंने कुछ लोगो के साथ मारपीट की हैं. जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. (Accused had come from Morena district)