मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर: साइबर सेल ने चोरी के 16 मोबाइल किए बरामद, मूल मालिकों को बुलाकर किया सुपुर्द

श्योपुर जिले की साइबर सेल ने चोरी के 16 मोबाइल किए बरामद, एसपी नगेन्द्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चोरियों का किया खुलासा, मोबाइल और पर्स उनके मूल मालिकों को बुलाकर लौटाया गया.

By

Published : Apr 16, 2019, 8:13 PM IST

साइबर सेल द्वारा बरामद मोबाइल

श्योपुर। जिले की साइबर सेल पुलिस द्वारा जिले भर में अलग-अलग स्थानों से चोरी हुए 16 स्मार्ट फोन बरामद की गई है. इसके अलावा एक महिला के चोरी हुए पर्स को भी बरामद किया है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सभी चोरियों का खुलासा किया है.

एसपी नगेन्द्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस तो चोरी की शिकायत लागातार मिल रही थी. जिसपर सर्चिंग की कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने जिले से 16 स्मार्ट फोन बरामद की है. जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार बताई जा रही है. इसके साथ ही 2 महीने पहले रेलवे स्टेशन श्योपुर के पास से चोरी हुए एक महिला का पर्स भी बरामद किया गया जिसमें 7 हजार रुपये की नगदी व एक मोबाइल फोन रखा हुआ था.

साइबर सेल द्वारा बरामद मोबाइल

वहीं पुलिस द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में इन मामलों का खुलासा करते हुए मोबाइल और पर्स उनके मूल मालिकों को बुलाकर लौटा दिए गए हैं. वहीं खोये हुए मोबाइल और पर्स पाकर सभी लोग खुश नजर आए. एसपी नगेन्द्र सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details