मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर में घुसकर बदमाशों ने ग्रामीण को पीटा, दहशत में पूरा गांव - पांच हजार रूपये की मांग

4 बदमाशों ने चिलवानी थाना क्षेत्र के जंगल में बसे काउली गांव के एक ग्रामीण को पैसे नहीं देने पर पीट दिया है. पीड़ित ने आरोपियों का नाम और पता पुलिस को दिया है, लेकिन अब भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इससे पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है.

ग्रामीण

By

Published : Jun 21, 2019, 7:33 PM IST

श्योपुर। जिले में बदमाश बेखौफ हैं. ताजा मामले में 4 बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक ग्रामीण को बेरहमी से पीट दिया. मामला चिलवानी थाना क्षेत्र के जंगल में बसे काउली गांव का है. पीड़ित केदार गुर्जर ने बताया कि 4 लोग उसके घर आये थे. उन्होंने पांच-पांच हजार रूपये मांगे. जब पैसे देने से मना किया, तो उसके साथ जमकर मारपीट कर दी.

घर में घुसकर बदमाशों ने ग्रामीण को पीटा

इतना ही नहीं आरोपियों ने ग्रामीण केदार को धमकी दी है कि अगर वह 8 दिनों के भीतर उन्हें पैसे नहीं देता है, तो वह उसे जान से मार देंगे. बदमाशों की धमकी से पूरा गांव दहशत में है. शिकायत पर चिलवानी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ग्रामीण ने बताया कि 4 बदमाशों में से 3 के पास बंदूक थी, जबकि एक दूसरा धारदार हथियार लिये था. बदमाश रात 10 बजे गांव में दाखिल हुए और उसके घर का दरवाजा खटखटाया. जब ग्रामीण बाहर निकला तो उससे पैसे और एक-एक टिन घी देने की मांग करने लगे, जब मना किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी.

पता चला है कि बदमाश मुरैना जिले के रहने वाले हैं, जो बारिश शुरू होते ही रसद वसूली करने के लिए गांव पहुंचते हैं. इनमें से तीन के नाम और पते भी ग्रामीणों ने पुलिस को दिए हैं. 4 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ आरोपियों के गिरेबां से दूर हैं, जिससे उसकी कार्रवाई सवालों के घेरे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details