श्योपुर। जिले में बदमाश बेखौफ हैं. ताजा मामले में 4 बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक ग्रामीण को बेरहमी से पीट दिया. मामला चिलवानी थाना क्षेत्र के जंगल में बसे काउली गांव का है. पीड़ित केदार गुर्जर ने बताया कि 4 लोग उसके घर आये थे. उन्होंने पांच-पांच हजार रूपये मांगे. जब पैसे देने से मना किया, तो उसके साथ जमकर मारपीट कर दी.
इतना ही नहीं आरोपियों ने ग्रामीण केदार को धमकी दी है कि अगर वह 8 दिनों के भीतर उन्हें पैसे नहीं देता है, तो वह उसे जान से मार देंगे. बदमाशों की धमकी से पूरा गांव दहशत में है. शिकायत पर चिलवानी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.